बाइक और पिकअप की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत।

ग़ाज़ीपुर। जंगीपुर बाइक व पिकप की आमने सामने टकरार में जहां युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मौके से पिकप ड्राईवर पिकप छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर आस पास के लोगो की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गाव निवासी कपिलदेव यादव का बेटा अनिल यादव (30) अपने घर मुहम्मदपुर से हंसराजपुर बाइक से जा रहा था बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के बाकरचक चट्टी के पास सामने से आ रही पिकप गाड़ी में जबरदस्त भिडंत होने से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से पिकप ड्राईवर पिकप छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए। सूचना पाकर अपने मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिकप को लेकर पुलिस थाने ले आई।

Don`t copy text!