लोधेश्वर महादेवा में उमड़ा श्रद्धालुओ जनसैलाब ठेकेदार की लापरवाही बेरिकेटिंग की गति धीमी
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
रामनगर बाराबंकी। तीसरे दिन भी लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। लेकिन श्रद्धालुओ को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जबकि प्रशसन के द्वारा तैयारियो को लेकर कई बार महादेवा का निरक्षण किया था इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा कछुए की गति से बैरीकटिंग का कार्य कराया जा रहा है जिससे समय से कार्य पूर्ण होने में संदेह बना हुआ है। इस गंभीर और जरूरी कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारी कठोर कदम नहीं उठा रहे हैं। कांवरियों का मेला 10 मार्च की सुबह तक खत्म हो जाएगा और इसी के बाद चैपहिया वाहनों से भक्त महादेवा मेला में पंहुचना शुरू करेंगें। 10 की रात से ही भीड़ जमा हो जाएगी और 11 फरवरी की शाम महाशिव रात्रि पर्व तक भारी भीड़ भक्तों की जलाभिषेक हेतु रहेगी। अधिकारियों पर दबाव रहेगा कि सभी श्रद्धालुओं को पूजा करवाए। इसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार से लोधौरा मोड़ चैराहे तक बैरिकेटिंग होती है। अभी उतरी मन्दिर गेट तक बैरिकेटिंग पँहुचीं है। मगर लोहे के तार युक्त जाली नही लग सकी हैं। आगे लोधौरा चैराहे तक तो सारा कार्य बाकी पड़ा है। रविवार को सड़क खोदकर बल्ली गाड़ने का काम धीमी गति से चल रहा था। अभी 200 मीटर का कार्य बाकी रह गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा ढिलवाही की जा रही है। धीमा कार्य होने से समय पर प्रवेश द्वार की बैरिकेटिंग पूरी होने में संदेह बना है। इसी मार्ग पर कांवरियों के प्रवेश का दबाव रहता है इसलिए इसे मजबूती के साथ जल्दी बनाया जाना आवश्यक है और अधिकारियों को भी इसे वरीयता में लेना चाहिए लेकिन अधिकारी भी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे।
…तो सफाई अभियान चलाने की जरूरत

महादेवा में पुरानी बाग की ओर तमाम कांवरिए रुके हैं और खाना बना रहे हैं। भंडारा चल रहा है। वहां जूठे दोना पत्तलों की भरमार है। साफ सफाई व्यवस्था ब्रह्द स्तर पर करवाना जरूरी है। इस इलाके में पेयजल समस्या भी बनी है और जगह-जगह जलभराव बना हुआ है। अधिकारियों की उपेक्षा से गंदगी फैली है और बीमारी को न्योता दे रही।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489