प्रियंका ने किया कंप्यूटर इंस्टिट्यूट उद्घाटन

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752

कोठी बाराबंकी। बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग कोठी क्षेत्र के माधव नगर चैराहे पर अवध क्लासेज एंण्ड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया। वहीं पर बने विद्या ग्रहण करने के लिए केबिनो में लगे कंप्यूटरों को देखकर टीचरों से बात करते हुए विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा अच्छी गुणवत्ता देने की बात कही और उन्होंने बताया अवध क्लासेज संचालित होने से बहन बेटियों व युवाओं को दूर ना जाकर क्षेत्र में ही अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विकास आनंद, अजय सिंह, आशुतोष चैहान, संजय रावत, रामनाथ वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752

 

 

Don`t copy text!