बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने उपनिरीक्षक शशिकांत सिंह, कां. रामेश्वर प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस टीम ग्राम वादीनगर कट के पास पहुंचकर बदमाश का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर के बाद एक शख्स मोटर साइकिल से आता दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की उसके बाद बदमाश पुलिस को देखकर मोटर साइकिल की रफ्तार तेज कर दी और भागने लगा। लेकिन पुलिस ने भी उसका पीछा किया। कुछ दूर पहुंचा ही था कि आरोपी की बाइक सड़क पर पड़ी गिट्ट्यिों से अनियंत्रित हो गयी और वह गिर गया। तभी पीछे से आ रही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी की पहचान सरफूद्दीन उर्फ लाल शेख निवासी दशहराबाग बताया। पुलिस ने आरोपी सरफूद्दीन की जब तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के ऊपर कई गम्भीर मुकदमा दर्ज है और कई बार जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सरफूद्दीन के खिलाफ 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489