बहराइच। तेजवापुर ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम पाठक पट्टी रामगढ़ी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड – 19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में सोमवार को 105 से अधिक लोगों को लगा राहत टीका। इस दौरान पीएचसी में भीड़ नजर आई। करोनो वैक्सीनेशन के प्रथम चरण पर पीएचसी में करीब दस बजे से कोविड का टीका लगना शुरू हुआ शाम पांच बजे तक लगा। टीकाकरण कराने पहुंचे पुरूष व महिलाओं का पहले उनका आधारकार्ड से पंजीकरण किया गया। उसके बाद उन्हें बारी आने पर उनको टीका लगा। जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष रोग ग्रस्त को टीका लगा।टीका लगाकर आब्जर्वेशन कक्ष में करीब तीस मिनट तक बैठाया गया। जिसमे कुल 105 से अधिक लोगों को टीका लगा। एनम ज्योति यादव ने बताया कि जिनको आज टीका लगा है उनको दूसरी डोज 12 अप्रैल को लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण पूरी तरह सफल शाबित हो रहा है इस दौरान सीएचओ ज्योति राजपूत (f), ज्योति राजपूत(s), एनम ज्योति यादव, नीशा यादव,बबिता, फार्मासिस्ट राकेश यादव, स्वीपर राधे मौजूद रहे।
Related Posts