हरदोई। चूल्हे में जलती आग छोड़ने की बजह से दो घरों के लोगों के पास राख के ढेर के सिवाय और कुछ नहीं बचा, पाली के मोहल्ला पटियानीव में सोमवार की सुबह लगी आग ने दो घरों को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि मोहल्ले के लोगों ने सीमित संसाधनों से आग पर कई घंटे बाद काबू तो पाया लेकिन तब तक दोनों घरों की समस्त गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया।
पाली नगर के मोहल्ला पटियानीव में सोमवार को अमर सिंह के घर में लोगों ने आग की लपटें उठती देखी, तो हड़कम्प मच गया, आग कुछ ही देर में पड़ोसी धनीराम के घर तक भी पहुंच गई और धनीराम की भी समस्त गृहस्थी को भी आग ने अपनी जद में ले लिया। बताते हैं कि अमर सिंह की पत्नी घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी और उसके बाद आग जलती छोड़कर वह गोबर व चारा आदि का काम करने घर से निकल गई। हालांकि अमर सिंह की पत्नी की माने तो वह चूल्हे को बुझा कर गई थी। आग कैसे लगी उसे नहीं मालूम । पास पड़ोसियों की मदद से कई घंटे बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन इस अग्निकांड में अमर सिंह व धनीराम के घर की समस्त गृहस्थी जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई थी। घर के अंदर रखा इंजन, भारी मात्रा में अनाज, कपड़े, गहने, चार मोबाइल फोन व 60 हजार की नगदी आदि आग की भेंट चढ़ गए। पीड़ित धनीराम व अमर सिंह ने बताया कि लाखों रुपये की उनकी गृहस्थी आग में स्वाहा हो गई हैं।
सूचना पाकर सभासद पुत्र रंजन श्रीवास्तव भी अपने दर्जनों लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे। इस दौरान आग से उनके शरीर पर फफोले भी पड़ गए। इसके बाद सभासद पुत्र ने लेखपाल प्रमोद मिश्रा को अग्निकांड की जानकारी दी । जिसके बाद लेखपाल ने घटनास्थल पर आकर नुकसान का आंकलन किया और प्रशासन से सम्भव मदद दिलाने का आश्वसन दिया।