शाहाबाद, हरदोई। गौशाला निर्माण की शिकायत की जांच से तिलमिलाएं प्रधान पुत्रों ने एक दलित महिला को गाली गलौज करते हुए छेडख़ानी की और जमकर पीटा। पीड़ित दलित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परियल निवासी श्रीमती कमलेश पत्नी सोनू ने गांव में बने गौशाला निर्माण में घपलेबाज बाजी और घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत की थी। शिकायत की जांच आने के बाद प्रधान पुत्र उदयवीर और रणबीर तिलमिला गए । जांच अधिकारियों के सामने ही महिला को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज कर छेड़खानी करने लगे। महिला ने जब विरोध किया तो कपड़े फाड़ कर उसकी पिटाई भी की। श्रीमती कमलेश के अनुसार दबंग युवकों की मां गांव की प्रधान है तथा उसका पिता लालाराम वर्तमान जिला पंचायत सदस्य है। पीड़ित महिला ने अपनी एवं परिजनों की जान माल का खतरा जताया है।
Related Posts