बाराबंकी। त्यौहार को लेकर बाजार की साप्ताहिक बंदी स्थगित करने की मांग को लेकर जन व्यापारी उद्योग व्यापार मंडल उप्र के व्यपारियो ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह को सौंपा। जन व्यापारी उद्योग व्यापार मंडल उप्र के प्रदेश महामंत्री रोहिताश्व दीक्षित ने प्रशसन से माग की है कि होली त्यौहार को देखते हुए बन्दी को स्थगित करे क्यांेकि इस मंहगाई की मार व्यपारी ही नहीं बल्कि आम जनता भी झेल रही है। उन्होंने आगे कहा कि व्यपार सगठन प्रशसन का हमेशा सहयोग करता आ रहा है। प्रशसन को भी चाहिए की व्यपारियो के हीत को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक बन्दी को स्थगित करें। इस मौके पर अंकुर जैन, अकील मलिक, सरदार सतपाल सिंह, संजय वर्मा संतोष गुप्ता, मनीष गुप्ता, विपुल अवस्थी, हसन अब्बास, प्रियाशु पांडे, रूपेश जैन,सौरभ जैन, नितिश जैन, राजू यादव मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211