तीसरे दिन भी नही मिला सुराग, प्रसाशन मौन ठंड हवाओं के बीच नहर किनारे रात काट रहे परिजन गरीब की मदद को कोई हाथ आगे नही आया

नावेद अंसारी संवाददाता

त्रिलोकपुर बाराबंकी। प्रशासन की लापरवाही को लेकर गाँववसियों मे जमकर आक्रोश व्याप्त है। रविवार देर शाम नहर में गिरे युवक का शव तीसरे दिन भी नही मिला। अपने बेटे की एक झलक पाने को बेताब परिजन हवाओ के थपेड़ो के बीच कड़कड़ाती ठंड में नहर किनारे उम्मीद के भरोशे दिन और रात काट रहे है। शव खोजने की मदद में प्रसाशन का एक कदम भी आगे नही आया इससे लोगो मे गुस्सा पनप रहा है। ननिहाल बर्थडे पार्टी में जाते वक्त रात 8 बजे थाना जहाँगीराबाद के बेरिया निवासी पंकज लोनिया पुत्र रमापति रामनगर इलाके के कटियारा गांव जा रहा था। सहायक डबल नहर पुलिया पर साइकिल से डगमगा जाने के बाद बिना रेलिंग पुलिया की वजह से युवक नहर के गहरे पानी मे चला गया। रविवार से लगातार आसपास के गांव वाले शव तलाश करने की जद्दोजहद में लगे है। लेकिन प्रसाशन की तरफ से मदद को एक कदम भी आगे नही आया इस बात से लोगो मे आक्रोश है। नहर किनारे भगवान के सहारे बैठे युवक के पिता रमापति, माता राजकुमारी,भाई रामु, लवकुश परिजन मदन, लालजी, पवन ने बताया कि आज हम गरीब न होते तो पुलिस से लेकर प्रसाशन के अफसर घटना की जिम्मेदारी को समझते । बताया गोताखोर बुलाये गए न जाल डाला गाया। न कोई हमारी खैर खबर लेने आता है। ऐसी हालत में तेज धाराओं में बह रही नहर जे पानी मे शव बहकर कही दूर जा सकता है। इस लिए हम लोग रात भर टार्च की रौशनी से हबीबपुर नहर झाल से लेकर बेरिया पुलिया के चक्कर काट रहे है इस उम्मीद के साथ कि सायद शव ऊपर उतराए। इस घटना के संबंध में जब तहसीलदार रामनगर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गोताखोर और जाल डलवाने का हम इन्तिजाम नही कर पाए है। बताया की पानी बहुत ठंडा होगा शव को उतराने का इंतिजार है। कहा कि एसडीएम साहब ने सिचाई विभाग को बोला था लाइट और जाल डलवाने को। थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि घटना पर नजर है गोताखोरों का इन्तिजाम किया गया है। बेरिया प्रधान और परिजनों ने बताया कि कोई गोताखोर नही आया न पुलिस मौके पर हाल लेने आई। उधर न पुलिया की रेलिंग बनना शुरू हुआ न नहर का पानी कम पड़ा है।
नावेद अंसारी संवाददाता

Don`t copy text!