नाजायज मारफीन के साथ सात तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल अवैध तमंचा सहित तीन बाइक किया बरामद
नावेद अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट
जैदपुर बाराबंकी। पुलिस अवैध मारफीन व असलहों के साथ सात अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया। जैदपुर पुलिस ने 1 किलो 800 ग्राम मारफीन, 2 तमंचा सहित 3 बाइक बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर को सूचना दी कि कुछ लोग मारफीन लेकर कहीं बेचने जा रहे है। तत्काल पुलिस टीम उप निरीक्षक धनंजय सिंह व स्वाट टीम उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव, वीरेन्द्र बहदुर सिंह सिपाही गजेन्द्र सिंह, शहनवाज, आदील, मनीष यादव, जुनैद ने लगभग सात बजे शाम को ग्राम चंदौली नहर के पास पहुँच गए थोड़ी ही देर के बाद तीन बाइक सवार सात तस्करो वहाँ से गुजरे तभी पुलिस को देखकर ये लोग भागने लगे पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरौपी की पहचान आदिल उर्फ छोटू पुत्र मो0 शमशाद निवासी इब्राहिमाबाद थाना कोठी, महफूज पुत्र मो0 हारून निवासी टिकरा मुर्तजा जैदपुर, नदीम पुत्र स्व0 मुनीर अहमद निवासी कानून गोयान नगर कोतवाली, रहमान पुत्र मो0 कयूम मोहल्ला नाला पीर बटावन सट्टी बाजार नगर कोतवाली नगर, फैसल पुत्र मो0 सलीम निवासी नाला पीरबटावन थाना कोतवाली नगरर, जनपद बाराबंकी। जुनैद पुत्र मोहम्मद जमील निवासी नाला पीर बटावन सट्टी बाजार नगर कोतवाली तथा राहुल पुत्र रमेशचन्द्र निवासी रैसंडा थाना कोठी के रूप मे की है थाना प्रभारी ने कहा की तलाशी के दौरान इन लोगो के पास से 1 किलो 800 ग्राम मारफीन, 2 तमंचा सहित तीन मोटरसाइकिल मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर व स्कूटी बरामद की है श्री बघेल ने बताया की अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि ये लोग तस्करी काम काफी दिनो से कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल रवाना कर दिया है।
नावेद अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट