पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने किया औचक निरीक्षण
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु तहसील फतेहपुर, विकास खण्ड फतेहपुर सहित अन्य स्थानों पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगर निकाय) डाॅ. आदर्श सिंह ने औचक निरीक्षण किया। विकास खण्ड फतेहपुर डाॅ बीआर अम्बेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मतदेय स्थल व ब्लाॅक पर बैरीकेटिंग, नामांकन पत्र के रख-रखाव, नामांकन पत्र विक्रय, अदेयता प्रमाण पत्र आदि के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा उपजिलाधिकारी फतेहपुर, तहसीलदार फतेहपुर तथा खण्ड विकास अधिकारी फतेहपुर को निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत अधिक भीड़ न लगने दे तथा उम्मीदवारों आदि से मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के जन सामान्य को कोविड-19 वैक्सीन हेतु प्रेरित करें। नामांकन आदि के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दें। जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना स्थल राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक का निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी फतेहपुर पंकज सिंह तथा क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर पुलिस एवं कर्मचारियों के ठहरने, विद्युत, पेयजल, शौचालय तथा गाड़ियों की पार्किंग आदि व्यवस्था कराने के साथ मतगणना के सम्बन्ध में होने वाली अन्य व्यवस्थाओं को पहले से सुनिश्चित करा लें। जिलाधिकारी ने तहसील फतेहपुर में विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान भूलेख अनुभाग में वरासत, नामान्तरण बही, व्यापार कर पंजिका, विद्युत देयक, स्टाम्प देयक पंजिका, रजिस्टर परिवहन, कम्प्यूटर कक्ष, भूलेख कक्ष, राजस्व अभिलेखागार सहित अन्य की व्यवस्थाआंे को देखा। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रकार की पंजिकाओं का रख-रखाव नियमानुसार किया जाये, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहने पर तत्काल सूचना प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार फतेहपुर, खण्ड विकास अधिकारी, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489