प्रशासन की वाहन स्वामियों को 16 अप्रैल तक वाहन मंडी समिति में आमद कराने की सख्त चेतावनी
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
एटा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जनपद में पंजीकृत समस्त भारी व्यवसायिक वाहन (बस/मिनी बस/स्कूल बस एवं ट्रक जिनकी भार क्षमता 25 टन तक) तथा हल्के वाहन व्यवसायिक/ राजकीय/अनुबंधित/ प्राईवेट( मैक्सी/टैक्सी/कार/जीप आदि)जिनकी सीट क्षमता 06 सीट या अधिक है ऐसे वाहन तत्काल अधिग्रहित करने के आदेश दिए गए हैं। तथा जिन वाहन स्वामियों को वाहन अधिग्रहण आदेश तामील कराया जा चुका है उन वाहन स्वामियों साथ ही जिन वाहन स्वामियों को आदेश अभी नहीं मिला है उनको भी आदेशानुसार समस्त वाहनों को 16 अप्रैल 2021 समय प्रातः 10 बजे तक कृषि मंडी समिति में दर्ज कराने की सख्त हिदायत दी गई है और आदेश का अनुपालन ना करने की स्थिति में वाहन स्वामियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने की सख्त चेतावनी दी गई है।