रामनगर पुलिस का गुडवर्क, असलहा सहित कारतूस बरामद
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रामनगर रामचन्द्र सरोज ग्राम कजियापुर की बाग में छापा मारा और वहां पर चोरी छिपे अवैध असलहे बना रहे शिवराज सिंह चैहान पुत्र दर्शन चैहान को धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर से दस अवैध असलहे, छः कारतूस और भारी मात्रा में असलहे बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त के ऊपर इससे पहले भी रामनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत है। उन्होने यह भी बताया कि चोरी छिपे अवैध असलहे बनाकर शिवराज कम दामों में बेचता था और उसी से अपने परिवार को जीवन यापन करता था।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489