बाराबंकी। जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। जिसके संक्रमण से बचाओ रोकथाम, उपचार और त्वरित निवारक कार्रवाई के लिए, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए निर्देश के अनुपालन में कलेक्ट्रेट लोक सभागार में एकीकृत कोविड कमान और कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, जिसके लिए 24 घण्टे निर्बाध संचालन हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिनके हेल्पलाइन 05248-224849, 229916, 229926 और 18001804133 (टोल फ्री) हैं।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211