मसौली, बाराबंकी। बाराबंकी बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की शाम अनुबंधित बस से एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मसौली पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अमलोरा निवासी अवधेश कुमार मिश्रा उर्फ संदीप पुत्र राजकुमार मिश्रा 35 वर्षीय मोटरसाइकिल से बाराबंकी रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहामऊ मोड़ के समीप पहुंचे थे बाराबंकी की ओर जा रही अनुबंधित बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें अवधेश मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मसौली पुलिस ने घायल को ऐम्बुलेस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। मसौली थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया है कि टक्कर मारकर भाग रही अनुबंधित बस को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677