कुंभ खत्म करने पर सरकार-संतों में ठनी, जूना अखाड़ा की दो टूक
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
पहले चुनावी रैलियां बंद करें, कुंभ तो 12 साल में एक बार आता है
-कई अखाड़ों के संतों का कहना कि सरकार दबाव डालकर कुंभ खत्म करवाने की कर रही है कोशिश
नई दिल्ली । कुंभ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार चाहती है कि जमावड़े को खत्म कर उसे सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर सीमित रखा जाए। इसके लिए साधु-संतों को मनाने की कोशिश हो रही है। साधु-संतों को मनाने के लिए उत्तराखंड सरकार पिछले दो दिनों से गुप्त बैठकें कर चुकी है, लेकिन अखड़े इसके लिए तैयार नहीं हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से बात कर कुंभ में जमावड़े को खत्म कर उसे सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर सीमित रखने की अपील की है। निरंजनी और आनंद अखाड़ा ने पहले ही अपनी ओर से कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी है। लेकिन, कुछ अखाड़े समय से पहले मेला समाप्ति की बात से नाराज हैं। उनका कहना है कि मेला तय समय तक ही चलेगा। सबसे ताकतवर माने जाने वाले जूना अखाड़े ने साफ कर दिया है कि वह समय से पहले कुंभ खत्म नहीं करेगा और 27 अप्रैल के शाही स्नान में अखाड़े के सभी साधु हिस्सा लेंगे।
Related Posts