कोरोना काल में नही रूका रक्तदान करने का हौसला

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। गुरूवार को बालाजी एजूकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में जिला अस्पताल मेें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में संस्था के प्रबंधक अंकुर माथुर, बालाजी बचपन स्कूल के अभिभावक सीताकान्त वर्मा एवं समाजसेवी सुनील ने रक्तदान कर महादानी बने। श्री माथुर ने बताया कि संस्था द्वारा हर माह की 6 तारीख को रक्तदान शिविर का वृहद आयोजन होता है परन्तु कोरोना काल की स्थिति को देखते हुए संस्था ने यह निर्णय लिया कि पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हर दिन 2 या 3 यूनिट ही रक्तदान कराया जायेगा। जिससे सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जा सके जिससे संस्था जिले के थैलिसीमिया के बच्चों को रक्त की पूर्ति करा सके। आपको बताते चले कि थैलिसीमिया बीमारी से शरीर में रक्त बनना बन्द हो जाता है और मरीज को 10 से 12 दिन में रक्त की जरूरत होती है। प्रबंधक श्री माथुर ने यह भी बताया कि महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को भी रक्त की आवश्यकता होती है। संस्था का पूरा प्रयास रहता है कि जिले में किसी को भी रक्त की वजह से परेशान ना होना पड़े। संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र माथुर एवं चन्द्रशेखर काण्डपाल ने आम लोंगो से यह अपील की कि इस मुश्किल दौर में आगे आकर रक्तदान करें एवं लोंगों का जीवन बचायें। इस अवसर पर अतुल सिंह, राजा सिंह, मो. फजल, अहमर शहबाज, मोहम्मद सलीम, पीयूष मौर्या, आशीष चैरसिया, अदभुत सिंह आदि मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!