बाराबंकी। कोतवाली प्रभारी नगर ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से एक चोरी की बाइक और अवैध असलहा बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी युवक को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बीएसएनएल तिराहे के पास कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांतिपुरम निवासी नीरज कनौजिया पुत्र सीताराम को धर दबोचा। पुलिस ने इसके पास से चोरी की बाइक और अवैध असलहा बरामद किया। पकड़े गये युवक के बारे में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक ने बाइक जनपद अमेठी से चुरायी थी। बाइक मालिक का पता किया जा रहा है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211