बाराबंकी। थाना लोनीकटरा अन्तर्गत बुधवार दोपहर घर से नाराज होकर एक 18 वर्षीय युवक ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों में युवक की तलाश की लेकिन कहीं पता नही चला। बाद में पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने जाल बिछा कर युवक की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ग्राम खैराकनकू निवासी रंणजय कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अलंकित घर से किसी बात से नाराज होकर खैरा कनकू गांव के बाहर शारदा सहायक नहर के पुल पर आया और नहर में छलांग लगा दी। आस पड़ोस कुछ दूरी पर बैठे ग्रामीणों ने जब उक्त नजारा देखा तो कुछ ग्रामीणों ने नहर में छलांग लगाकर उक्त युवक की तलाश की लेकिन कहीं पर भी उसका पता नही चला। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना लोनीकटरा पुलिस को दी। लोनीकटरा थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने स्थानीय गोताखोरों को लगाया लेकिन समाचार भेजे जाने तक युवक का कहीं पता नही चला था। वहीं उक्त घटना के बाद से युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211