सीएचसी सिद्धौर में लगेगस आक्सीजन जनरेशन प्लाण्ट
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की हैदरगढ़ इकाई द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिद्धौर, जनपद में 20 घनमीटर प्रतिघण्टा उत्पादन क्षमता का एक आक्सीजन जनरेशन प्लाण्ट लगाने का फैसला जिलाधिकारी, डॉ. आदर्श सिंह की प्रेरणा से लिया गया है। जिससे कोविड-19 के गम्भीर मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की हैदरगढ़ इकाई के मुख्य महाप्रबन्धक बीके यादव ने बताया कि इस परियोजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की प्रेरणा से शासन स्तर पर बात हो चुकी है जिसके आधार पर प्रबन्धन ने जनहित में तात्कालिक यह बड़ा फैसला लिया है। इस प्लाण्ट की स्थापना हेतु प्रबन्धन ने मेसर्स गैसटेक इंजीनियरिंग (प्रा.लि), नई दिल्ली को 20 घनमीटर प्रतिघण्टा की क्षमता के इस आक्सीजन जनरेशन प्लाण्ट की सप्लाई, ऐरेक्शन व कमिशनिंग आर्डर दिया जा चुका है। इस प्लाण्ट की स्थापना में लगभग 35 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है। बीके यादव ने बताया कि जनहित में हम इस बड़ी महामारी एवं आपदा की घड़ी में कोविङ 19 मरीजों के साथ ही साथ राहत हेतु प्रदेश व स्थानीय शासन-प्रशासन के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। इस प्लाण्ट के लग जाने पर स्थानीय स्तर पर जरूरतमन्द व गम्भीर कोविड -19 मरीजों को अनवरत आक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी तथा उनका बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकेगा। फिलहाल इस आक्सीजन जनरेशन की सुविधा से कोविड-19 के मरीजों को तात्कालिक लाभ मिलेगा तथा भविष्य में इससे अन्य मरीजों को भी राहत मिलती रहेगी। कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर से बचाव हेतु हमारा बलरामपुर समूह अपने बाराबंकी जनपदवासियों के हित में सभी आवश्यक कदम उठा रहा है तथा भविष्य में भी हम समय-समय पर अपने क्षेत्र एवं जनपदवासियों के हित में आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489