पुलिस ने छोड़ दिये बल्वा करने वाले आरोपी आधा दर्जन घायल, शहर के फैजुल्लागंज का मामला

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। दुकान खोलकर बाइक बनाने से इंकार करने पर दबंगो ने मिस्त्री के परिवार पर हमला बोल दिया घर मे घुसकर महिलाओ लड़कियों तक नही बख्शा खुलेआम बदसलूकी करते युवकों ने तोड़फोड़ भी की। विरोध करने वालो के सरो पर लोहे की रॉड सरिया डंडो से हमला करके बुरी तरह लहूलुहान कर डाला। इस दौरान जमकर पत्थराव से मोहल्ला में दहसत का माहौल पैदा हो गया। वही दूसरी घटना में एक युवक गम्भीर हालात में है। थाना इलाके के फैजुल्लागंज जो शहर का वार्ड है। निवासी चाँद हज्जाम ने बताया की उसका छोटा भाई सलमान 25 मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता है। लॉक डाऊन की वजह से दुकान बंद चल रही है। बताया कि शनिवार दोपहर कुछ लोग घर आकर कहा दुकान खोलकर हमारी खराब हो चुकी बाइक बना दो दुकानदार सलमान ने लॉक डाऊन लगे होने से काम करने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज लोगो ने धमकी देकर चले गए पीड़ित परिवार के मुताबिक कुछ देर बाद कई दर्जन युवकों जिनके हाथ मे बांका लोहे की रॉड सरिया डंडे हाथो में पत्थर थे घर आकर घुस गए महिलाओ से मारपीट बदसलूकी करते हुए गृहस्थी का सामान तोड़ डाला और सलमान चाँद बाबू जीशान सलमा सरीफुन को घायल कर दिया। मोहल्ला वासियो महिलाओ के मुताबिक करीब 50 युवकों का जत्था भद्दी भद्दी गालिया देते हुए मोहल्ला में घुस आया कोई कह रहा जिंदा जला दो तो कोई कह रहा था मार दो गोली निपट लेंगे पीड़ित परिवार ने जान बचाकर जब भागने की कोसिस की तो युवकों ने दौड़ा कर जमकर पिटाई की आत्मरक्षा के लिए घायलो ने भी दबंगो पर पत्थरबाजी की दोनों तरह से चले ईंट पत्थर से मोहला वाले परेशान हो गए । दो गुटों में भारी तनाव के मद्देनजर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। कई लोग हिरासत में लिए गए है।

दबंगो को नही रोक पाए पुलिस

फैजुल्लागंज में आये दिन वर्चस्व की जंग में संघठित होकर बवाल करने वाले लोगो को पुलिस ने मेहनत करके दौड़ा दौड़ा कर दबोच लिया पकड़े गए युवकों को थाने भी ले गयी हमलावरों पर बेहद आक्रोशित पुलिस आखिर किस दबाव में झुक गयी और महज 1 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को थाने से उन्हें छोड़ दिया ये बात खूब चर्चा में है। पीड़ितो के मुताबिक इतनी बड़ी वारदात करने वालो का पुलिस खुलेआम बचाव कर रही है। तहरीर भी बदलवा दी गयी है।

चुनावी रंजिश में हमला एक गंभीर

थाना मसौली के निजामपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने एक व्यक्ति पर डंडो से हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर डाला पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। निजामपुर निवासी भगौती प्रसाद उर्फ मूसा ने बताया कि चुनावी रंजिश में गांव के विपक्षियों अवधेश मनीष श्याम दिवाकर ने दण्डो से हमला बोलकर सर फोड़ दिया जिससे काफी खून बह गया।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!