पड़ोसियों ने मुंह मोड़ा, रिश्तेदारों ने बनाई दूरी; 3 घंटे इंतजार के बाद छोटी बेटी ने चिता को दी मुखाग्नि
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को पांच बेटियों का पिता कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया। यह सुनते ही पड़ोसियों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए। वहीं रिश्तेदारों ने भी मुंह मोड़ लिया। ऐसे में एक बेटी खुद को संभालते हुए आगे आई और पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उसके आंसू थम नहीं रहे थे। बार-बार पिता को याद कर रोती रही। उसने ईश्वर से मिन्नतें करते हुए कहा कि कोरोना से किसी बेटी के सिर से उसके पिता का साया न उठे।
बेटे की हो चुकी थी मौत; छोटी बेटे ने किया अंतिम संस्कार
मानिक चौक सिन्हा जी मंदिर निवासी 75 साल के गिरधारी लाल चतुर्वेदी उर्फ मांगे पिछले करीब 8 दिन से मथुरा स्थित के.डी. हॉस्पिटल में भर्ती थे। जहां उनकी शुक्रवार को मौत हो गई। उनकी पांच बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। जबकि बेटे की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। शादी के बाद बेटियां मथुरा में ही अपनी अपनी ससुराल में रह रहीं हैं। लेकिन पिता की मौत के बाद किसी ने भी उनकी चिता को मुखाग्नि देने तो दूर घाट पर आना भी मुनासिब नहीं समझा।
बेटी ने किया काफी देर इंतजार, मगर कोई आगे नहीं आया
करीब 3 घंटे तक किसी रिश्तेदार या पड़ोसी के आने का बेटी इंतजार करती रही। लेकिन डर ने सबको रोक दिया। तब उनकी सबसे छोटी पांचवीं बेटी मृज्ञा चतुर्वेदी ने मुखाग्नि देकर अपना वास्तविक फर्ज अदा किया। रिश्तेदार और पड़ोसी भी अंतिम यात्रा में काफी कम संख्या में मौजूद रहे। मुखाग्नि देने वाली उनकी बेटी मृज्ञा ने बताया कि उनकी ससुराल ककोरणघाटी पर ही है। लेकिन पति मुंबई में नौकरी करते हैं इसलिए वह भी उनके साथ मुंबई में ही रहती हैं। कोरोना के चलते होली पर वह मथुरा आ गई थीं और तब से यही रह रही हैं।
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714