कोरोना की दवाइयां बांटने वाले नेताओं को पुलिस ने दी क्लीन चिट, लेकिन HC नाराज लगाई फटकार, कहा- सभी चीजें वापस सौंपे, प्रशासन अपनी जिम्मेदारी समझे
दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना दवाओं की जमाखोरी को लेकर नराजगी जाहिर की है और साथ ही नेताओं से कड़े सवाल भी पूछे हैं. हाईकोर्ट ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से पूछा है कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में देशभर में कोरोना दवाइयों की किल्लत थी. आम आदमी को ये दवाइयां नहीं मिल पा रही थीं. ऐसे में आपको इतनी ज्यादा मात्रा में कोरोना की दवाईयां कहां से मिल गईं. कोर्ट ने कहा कि नेताओं को इस तरीके से जमाखोरी नहीं करनी चाहिए. अगर वो जनता की भलाई के लिए कर रहे हैं तब उन्हें DGHS को दवाईयां देनी चाहिए और DGHS जरूरतमंदों को बांंट देगा.
वहीं, दिल्ली सरकार ने अदालत में कहा कि हम जरूरी दवाइयां सीज करते हैं. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि हम सीज करने के लिए नहीं कह रहे हैं. ये नॉर्मल और लीगल प्रोसीजर है. सीज करने का काम पुलिस करेगी. हम केवल इतना कहते हैं कि अपने नेताओं और राजनीतिक पार्टीज के नेताओं से कहिए कि वो अपने आप को ठीक करें.
आपको बता दे कि वकील विराज गुप्ता ने कोर्ट से कहा कि दवाइयों की कई सांसद जमाखोरी कर रहे हैं. सांसद गौतम गंभीर पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. वहीं, सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से 6 सप्ताह का समय इस याचिका पर मांगा गया था जिस पर कोर्ट नाराज हो गया और कहा कि 6 सप्ताह में यहां सब कुछ खत्म हो जाएगा. 6 सप्ताह बाद ये इशू ही नहीं रहेगा. पॉलिटिकल पार्टीज के नेता को इस तरीके से जरूरी दवाईयों की जमाखोरी करने का कोई हक नहीं है. जब आम जनता इन्हीं दवाइयों के लिए काफी ज्यादा कीमत चुका रही है.
हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकारते हुए कहा कि जरूरी दवाइयों के लिए लोग तरस रहे हैं. नागरिकों के प्रति आपकी अपनी जिम्मेदारी है. इस तरीके से आप काम मत करिए. हाईकोर्ट ने कहा कि हम आशा करते हैं कि दिल्ली पुलिस इस मामले में सही तरीके से जांच करेगी और स्टेटस रिपोर्ट दायर करेगी. हम आशा करते हैं कि दवाइयां पॉलिटिकल फायदे के लिए जमाखोरी नहीं होगी. साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि हम आशा करते हैं कि जरूरी दवाइयां DGHS के पास सरेंडर किये जायेंगे, जिससे सरकारी अस्पताल में बांटी जा सके.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में आज सुनवाई से पहले नेताओं द्वारा जरूरी दवाइयां की जमाखोरी मामले में अंतरिम स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी. इस स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने अभी नेताओं को क्लीन चिट दी. दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास, तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय, कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा और भाजपा के नेता हरीश खुराना, भाजपा सांसद गौतम गंभीर को क्लीन चिट दी है. इस पर भी कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है.