अम्बेडकर नगर में आज दिनांक 17 मई सन 2021 को स्टेशन मास्टर अकबरपुर व कंट्रोल लखनऊ द्वारा सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन अकबरपुर व जाफर गंज के बीच km संख्या 905/4-5 के मध्य एक व्यक्ति रन ओवर हो गया है
सूचना पर थानाध्यक्ष व एसआई संतोष कुमार गौड़, इस आईं बंदना भारी पुलिस बल के साथ आयी एवं काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हुई पुलिस ने पंचायत नामा की कार्यवाही के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया