एसडीएम व उनके परिवार की बेनामी सम्पत्ति की जांच हो: ताज बाबा राईन
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
दोषी अधिकारियों की लोकेशन व काॅल डिटेल की जांच कराई जाए।
घटना में शामिल सभी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हो।
तहसील प्रशासन ने दहशत कायम करने के लिए रात में दिया घटना को अंजाम
‘सी0बी0आई0 जांच से खुल जायेंगे दोषियों के राज’’
वहीं मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, हशमत अली गुड्डू, मो0 नईम आदि लोगों ने भी एक स्वर में कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश की अवमानना तहसील प्रशासन ने की है। जिसकी हम लोग कड़ी निन्दा करते है और कार्यवाही की मांग करते हैं।अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677