संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ लापता परिवार में मचा हड़कंप
जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार नालन्दा बिहार एसएम न्यूज़24टाइम्स 7763625738
बिहार के नालन्दा भूषण प्रसाद चण्डी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी विग्हा गॉव की है। जो 20/05/2021 को शुबह 7:00 बजे घर से एंकर सराय इलाइज कराने के निकले है ,परन्तु वे एंकगर न जाकर लोहण्डा ही अॉटो से उतर गए थे , फिर वे घर वापस लौटकर नही आए। ऐसा अनुमाण लगाया जाता है कि वे लोहण्डा तक आए हैं, परन्तु वहॉ से कहॉ से गए इसका कोई अनुमाण नही लग पाया। इनके पुत्र से जॉच परताल लेने पर पाया गया कि इनके पिता कई वर्षो बिमार रहते थे। इनके पुत्र अनुज कुमार बताते है कि मेरे पिता के उपर किसी भी तरह के अपराध का अारोप नही है।
जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार नालन्दा बिहार एसएम न्यूज़24टाइम्स 7763625738