सांसद ने किया 100 बेड के कोविड चिकित्सालय का शुभारम्भ

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। विकासखण्ड सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 100 बेड के कोविड चिकित्सालय का सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव व रामनगर विधायक शरद अवस्थी की उपस्थिति में संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। विदित हो कि सांसद ने केयर इण्डिया के चीफ ऑफ प्रोग्राम (हेल्थ एण्ड न्यूट्रीशन) डॉ सुनील बाबू को पत्र लिखकर जिले में 100 बेड का कोविड चिकित्सालय बनाने का अनुरोध किया था। सांसद के पत्र का संज्ञान लेते हुए डॉ सुनील बाबू ने सिरौलीगौसपुर में स्थित संयुक्त चिकित्सालय को 100 बेड कोविड-19 चिकित्सालय बनाने की अपनी सहमति प्रदान की थी उक्त के क्रम में 21 मई को केयर इण्डिया उत्तर प्रदेश की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ वन्दना मिश्रा ने पत्र के माध्यम से कोविड चिकित्सालय बनाये जाने हेतु अवगत कराया था। शनिवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 100 बेड के कोविड-19 चिकित्सालय का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सिरौलीगौसपुर में कोविड-19 चिकित्सालय चालू हो जाने से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र के कोविड मरीजों को इधर उधर भटकना नही पड़ेगा मरीजों को यहीं पर चिकित्सीय सुविधा प्राप्त होगी। चिकित्सालय में आॅक्सीजन एवं दवाओं की कमी न होने पाए इसके लिए मैंने अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से रूपये पच्चीस लाख की सहायता प्रदान की है। मैं केयर इण्डिया के आधिकारियों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मेरे जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र में कोविड चिकित्सालय खोलने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही साथ जिले के जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने कम समय में कोविड चिकित्सालय बनाने में सहयोग किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, एसडीएम सिरौलीगौसपुर, डॉ. वन्दना मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, संतोष पांडेय, आशुतोष अवस्थी, आकाश पटेल, सौरभ शुक्ला, शिवकुमार शर्मा व दिनेश चन्द्र रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!