संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी वार्ड एक में सोमवार देर रात एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना कस्बा फतेहपुर के नालापार दक्षिणी वार्ड एक की है। पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी 24 वर्षीय मो. साहिल बीते सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी का फंदा पंखे से लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद जब परिजन घर आए तो मोहम्मद साहिल को पंखे से लटकता पाया। जिसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मौजूद परिजनों ने बताया मृतक के मां-बाप दिल्ली में रहते हैं। उसके साथ रह रहे परिजनों ने उसकी हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है। मो0 साहिल पुत्र ताज मोहम्मद व मां गुलनाज दिल्ली में रहते हैं। बताते हैं ,करीब दो माह पूर्व साहिल भी दिल्ली से यहीं आकर रहने लगा था। उसने मकान के एक कमरे में परचून की दुकान खोल रखी थी। उसके साथ बुआ तबस्सुम वह उनकी मां अख्तरजहां रहती आ रही थीं। तबस्सुम का कहना है कि शाम को मां के साथ कुछ ही दूर रिश्तेदार के घर गई थी। करीब 9 बजे लौटी तो दरवाजा भीतर से बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसके बताने पर मोहल्ले के कुछ युवक छत के रास्ते इसके घर में पहुचे। इन्हें एक कमरे में साहिल की लाश रस्सी से बने फंदे पर छत से लटकी मिली। लेकिन, मृतक के दोनों पैर जमीन पर ही मौजूद थे। मौके पर हालात घटना को संदिग्ध बना रहे थे। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया। मृतक की बुआ तबस्सुम का आरोप है कि वसीम की हत्या करके शव को लटकाया गया है। जिस पर थाना प्रभारी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!