अनुपस्थित पाये गये 28 सफाई कर्मियों का रोका गया एक दिन का वेतन

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

हरदोई। जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्रा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के अन्तर्गत कोविड-19 की रोकथाम हेतु न्याय पंचायत के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतो मे सफाई कर्मियों को निर्धारित ग्राम पंचायत मे सफाई करने हेतु रोस्टर निर्गत किया गया है। जिसके क्रम मे आज ग्राम पंचायतो से सत्यापन/जांच के दौरान 28 सफाई कर्मी कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मियों मे विकास खण्ड अहिरोरी के दृगपाल, लक्ष्मी, विकास खण्ड हरियावां के अमित कुमार, बाकें लाल तथा सर्वेश कुमार, वि०खं० टड़ियावां के सर्वेश कुमार, सुनीता देवी, सुन्दर लाल, शिव कुमार, संजय कुमार, राम नरायन, वीरेन्द्र कुमार, हरि नारायन, प्रदीप कुमार, तथा विनोद कुमार, वि०खं० बावन के सतीश कुमार वर्मा, रेनू देवी, वि०खं० शाहाबाद की नीलम देवी, वि०खं० हरपालपुर के राधेश्याम, मनोज कुमार, वि०खं० माधौगंज के चेतराम, वि०खं० टोडरपुर के शरीफ मोहम्मद, अनिल कुमार, वि०खं० सण्डीला के पवन कुमार, सजीत कुमार, रमेश कुमार, तथा वि०खं० कोथावां के रामासरे, चेतराम, तथा दिनेश बाल्मीकी अनुपस्थित पाये गये।

उन्होने बताया है कि इस प्रकार सफाई कर्मियों को दिये गये पदीय दायित्वों एवं आदेशों का निर्वाहन नही किया जा रहा है ऐसी स्थिति मे अनुपस्थित पाये गये सफाई कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये एक दिन का वेतन बाधित किया गया है, तथा अनुपस्थित पाये गये सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि इस संबध मे अपना लिखित उत्तर साक्ष्यों सहित सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पं०) के माध्यम से तीन दिवस मे प्रस्तुत करे। अनुपस्थित पाये गये सफाई कर्मियों द्वारा कारण बताओं नोटिस का संतोषजनक उत्तर ना पाये जाने पर सम्बन्धित कर्मी के विरूद्व विभागीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए कर्मी स्वयं जिम्मेदार होगे।

Don`t copy text!