अपने अधिकार मे आयी ग्राम पंचायत की सरकार  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

नवनिर्वाचित प्रधान राकेश कुमार ने पंचायत सदस्यों के साथ ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

 

बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ब्लॉक चित्तौरा के समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सादगी के साथ सम्पन्न हुआ। मंगलवार को पूर्वाह्न तुलसीपुर स्थित पंचायत भवन में कोविड -19 प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए सभी नवनिर्वाचित प्रधानो ने अपने अपने ग्राम सभा के सरकारी भवनो पर उपस्थिति होकर वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण किया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ के लिए ग्राम सभा स्तर पर ही इस बार कार्यक्रम आयोजित किया गया विकासखंड चित्तौरा के सभी ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रधानों ने अपने-अपने पंचायत सदस्यों सहित ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी भवनों में शपथ पत्र पढ़ते हुए प्रधान और 14 ग्राम पंचायत सदस्य इरफान शाह,बिन्दुमती,सिराज अहमद,रिज़वान,असलम,शमीम जहाँ, भूपराज सिंह,शकील,बाबूलाल, श्याम लाल,बबिता,श्यामावती,नंदकिशोर,सुफियान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली एवं शासन की मंशानुरूप विकास कार्यों के क्रियान्यवन की बात कही। सभी ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने का संकल्प दोहराया। इसी के साथ ही मंगलवार से ग्राम पंचायत की सरकार अपने पूर्ण अधिकार में आ गई। समस्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न हुआ इस दौरान शरीफ अहमद प्रधान प्रतिनिधि रायपुर,सुदेश कुमार,कलामुद्दीन, इकरार अहमद,डॉ0 शहीम,अज्जू,पन्नू,बदरुद्दीन,शमीम,राजेंद्र,देशराज,हरिद्वार सहित कई सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

Don`t copy text!