ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना इतनी मात्रा में सेवन करें इलायची

आलीमा शमीम अंसारी एसएम न्यूज24टाइम्स 9889609714

एक शोध में इलायची पर गहन अध्ययन किया गया है। इस शोध में खुलासा हुआ है कि इलायची डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इस शोध में टाइप 2 डायबिटीज के 80 मरीजों को शामिल किया गया था।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो लंबे समय तक रक्त में शुगर शर्करा स्तर के बढ़ने से होती है। इस स्थिति में अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन निकलना भी बंद हो जाता है अथवा कम निकलता है। इस बीमारी में कार्बोहाइड्रेट खाद्य पदार्थों के सेवन से प्राप्त होने वाला ग्लूकोज ऊर्जा में तब्दील नहीं होता है, बल्कि रक्त में ही रहता है। इससे व्यक्ति को ऊर्जा की प्राप्ति नहीं हो पाती है जो व्यक्ति के दैनिक कार्य हेतु बहुत जरूरी है। इस बीमारी में शर्करा स्तर को संतुलित करने के लिए चीनी खाने की मनाही होती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर कंट्रोल करना आसान नहीं होता है। इसके लिए डायबिटीज के मरीजों को सेहत पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो इसके लिए इलायची का सेवन कर सकते हैं। कई शोध के परिणाम से पता चला है कि इलायची ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सक्षम है। अगर आपको पता नहीं है, तो आइए जानते हैं

शोध क्या कहती है
इलायची का इस्तेमाल जायके/स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए लाभदायक होते हैं। इसके सेवन से कब्ज, रक्तचाप, डायबिटीज आदि बीमारियों में आराम मिलता है। ncbi.nlm.nih.gov पर छपी एक शोध में इलायची पर गहन अध्ययन किया गया है। इस शोध में खुलासा हुआ है कि इलायची डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इस शोध में टाइप 2 डायबिटीज के 80 मरीजों को शामिल किया गया था। इन लोगों को दस हफ्ते तक रोजाना खाना खाने के बाद 3 ग्राम इलायची खाने की सलाह दी गई। इस शोध से पता चला कि इलायची ब्लड शुगर स्तर को कम करने में कारगर है। इसके लिए डायबिटीज के मरीज रोजाना खाना खाने के बाद कम से कम 3 ग्राम इलायची का सेवन जरूर करें। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है

आलीमा शमीम अंसारी एसएम न्यूज24टाइम्स 9889609714

Don`t copy text!