पुलिस ने शराब ना बनाने की दिलायी शपथ

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोहारपुर के ऐंदीपुर गांव काफी अरसे से कच्ची शराब बनाने का कारोबार कर रहे लगभग एक दर्जन लोगों ने पुलिस जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से शराब ना बनाने की शपथ ली। विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम एंदी पुर मजरे लोहार पुर निवासी विमल कुमार,ज्ञानचंद, चंद्रशेखर, सहज राम, बलराम, सीताराम आदि लोगों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान शराबबंदी के तहत क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज कुमार सिंह असन्द्रा थाना अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी सिद्धौर चैकी प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा जिला पंचायत सदस्य रामबरन वर्मा ग्राम प्रधान नादिर अली क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवनारायण चैकीदार रामचंद्र के प्रयास से प्रभावित होकर उक्त गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कच्ची शराब कारोबार का धंधा जीवन भर ना करने की शपथ ली। जिसकी लिखित एक प्रति सिद्धौर चैकी पुलिस को दी है।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!