मुकदमा दर्ज कराने के लिये भटक रहा है पीड़ित

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

 

मसौली बाराबंकी। एक पखवारा पूर्व बगैर एटीएम कार्ड के एटीएम से ही 26 हजार 7 सौ की नगद निकासी रहस्मय बनी हुई है। बैंक द्वारा की गयी जाँच में लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के दो बैंको के एटीएम बूथो से निकासी की पुष्टि हुई है। शाखा प्रबंधक ने निकासी का विवरण भुक्तभोगी खाताधारक को दे दिया है। बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम देवकलिया निवासी रामप्रवेश पुत्र बाबूलाल का खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मसौली में संचालित है तथा बैंक द्वारा खाताधारक को एटीएम कार्ड भी जारी है। एक पखवारा पूर्व खाताधारक उस समय सकते में आ गया जब 7 दिसम्बर की मध्य रात्रि तीन बार में अलग अलग एटीएम बूथों से 26 हजार 7 सौ रुपया निकल गया। खाताधारक को खाते से पैसे निकल जाने की उस समय जानकारी हुई जब रामप्रवेश बैंक में पैसा निकलवाने गया खाते में पैसा न होने की जानकारी मिलते ही खाताधारक के पैरों तले से जमीन  खिसक गयी। पीड़ित ने तत्काल यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मसौली के प्रबन्धक मनीष कुमार यादव को खाते से पैसे चोरी हो जाने की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने तत्परता दिखाते हुए अपने केन्द्रीय कार्यालय को जानकारी देकर निकासी के विवरण की मांग की और केन्द्रीय कार्यालय से मिली जानकारी रहस्मय की स्थित बना दी है। जिसमे खाताधारक के पास एटीएम कार्ड मौजूद होने के बाद भी दूसरे व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड से ही नगद पैसा निकाल लेना रहस्मय बना हुआ है। यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा ट्रांजेक्शन विवरण की जाँच की गयी तो पता चला कि भुक्तभोगी के खाता नम्बर से लखनऊ जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया एव यूनियन बैंक आफ इंडिया के बूथों से दो बार में 10-10 हजार एव एक बार में 6 हजार 7 सौ रूपये निकलने की पुष्टि हुई है। इससे पूर्व दो जगह निकालने की कोशिश हुई परन्तु पैसा नही निकला है। पांचों बार के ट्रांजेक्शन में एक ही एटीएम कार्ड के प्रयोग होने की पुष्टि हुई है। जबकि एटीएम कार्ड खाताधारक के पास मौजूद है और एटीएम कार्ड से ही पैसा निकल जाना अचरज की बात है। बहरहाल शाखा प्रबंधक ने ट्रांजेक्शन विवरण भुक्तभोगी को सौप दी है। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार यादव ने बताया कि एक ही एटीएम कार्ड को पांच बार प्रयुक्त होने की पुष्टि हुई है बहरहाल पीड़ित के एटीएम कार्ड को बन्द कर दिया गया है।

 

एसपी से लगायी न्याय की गुहार

मसौली, बाराबंकी। खाते से रुपया निकल जाने की जानकारी होते ही भक्तभोगी रामप्रवेश ने तत्काल थाना मसौली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की परन्तु मसौली पुलिस ने पैसा अलीगंज थाना क्षेत्रों के बूथों से निकलने की बात कहकर अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। पीड़ित अलीगंज थाने गया तो उसे बैरंग मसौली थाने वापस कर दिया। दोनों थानों की भागदौड़ से थक कर भुक्तभोगी ने 20 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मसौली पुलिस को तथ्यों की जाँच कर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। परन्तु आज तक भक्तभोगी का मामला दर्ज नही किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मसौली राघवेन्द्र प्रताप रावत ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र मिला है बैंक से मिले ट्रांजेक्शन विवरण की जाँच कर मामला दर्ज किया जायेगा।

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

 

 

 

 

Don`t copy text!