लगातार गरममजरूआ जमीन मे मिट्टी भरने का कार्य जारी जिसे लोगो को घर में घुसा पानि।
बिहार के नालन्दा जिले के अंतर्गत कराय परसुराय थाना क्षेत्र के बाहापर ग्राम में लगतार गरममरूआ जमीन मे मिट्टी भर रही है। जिसे पानि का निकास रूका हुआ है और घर घर में पानि घुस रही है। हमारे बिहार लगातार वर्षा हो रही है जिसे लोग तंग हो रहे हैं, वही दूसरी ओर पानि निकलने वाली पैन को भरकर लोगो को और तंग कर रहे हैं।
यह जल जमाव कहि महिने से हैं जिसे निकालने के लिए कोई विचार नही किया जा रहा है। जिसे अनेक प्रकार के संक्रमण बिमारी फैलने की अंशका है। यहॉ तक कि इस मामला का सुनवाई कई वर्षो से चल रही है फिर भी यहॉ पानि निकलने के लिए रास्ता का निर्माण न हो सका। इस मामला को निवारण करने के लिए कई बार आपस में झगड़ा भी हुई है, फिर भी यहॉ की समस्या का समाधान न हो सका।
ग्रामीण लोग इस मामला से तंग होकर समस्याओं को समाना कर रहे हैं।