संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान को लेकर डीएम ने नामित किए 13 अफसर, सीएमओ होगें अभियान के नोडल अधिकारी
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
01 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण व 12 जुलाई से शुरू होगा दस्तक अभियान
गोंडा डीएम मार्कण्डेय शाही ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर 13 विभागीय अफसरों की जवाबदेही तय करते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा उप निदेशक सूचना को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित दायित्वों को समझ लें तथा उसी के अनुरूप तैयारी प्रारम्भ कर दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष में भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक एवं दस्तक अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक चलेगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार माह जुलाई 2021 के संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु 18 जून को ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की जाए। इसी प्रकार जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आगामी 21 जून को की जायेगी। अभियान की समस्त गतिविधियां समय-सारिणी के अनुसार तिथि वार एवं क्षेत्रवार सम्पादित की जाए, ताकि प्रत्येक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग सुचारू रूप से संभव हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए मुख्य विभागों यथा-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, नगर विकास, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना, उद्यान आदि के मध्य उचित समन्वय एवं उसका योगदान महत्वपूर्ण है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान-माह जुलाई 2021 में किए जाने वाले कार्यो की ग्रामवार, माहवार कार्य योजना तैयार ब्लॉक एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति में प्रस्तुत कर ब्लाक/जनपद स्तरीय समेकित कार्ययोजना तैयार की जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में दिमागी बुखार, कोविड-19 एवं अन्य संक्रामक रोगों के संबंध में व्यापक जन-जागरूकता हेतु माह जुलाई में 12 से 25 जुलाई के मध्य “दस्तक अभियान” आयोजित किया जाना है। इस अभियान के जरिये दिमागी बुखार सम्बन्धित शिक्षा एवं व्यवहार परिवर्तन के संदेश गांव के हर एक घर और परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसे हर सम्भव प्रयास करके साकार किया जायें। इसमें आशा, आॅगनवाड़ी, ए0एन0एम0, जिसे हर सम्भव प्रयास करके साकार किया जायें। इसमें आशा, आॅगनवाड़ी, ए0एन0एम0, स्कूल शिक्षक, ग्राम प्रधान/ग्राम विकास अधिकारी का विशेष सहयोग लिया जाय। समस्त सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्ष, विद्यालयों में अध्यापक, नगरीय निकायों में कार्यकारी अधिकारी तथा ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पर्यावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं रोगों से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय अपनाने हेतु जागरूक किया जायें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि अभियान का शुभारम्भ अपने क्षेत्र के मा0 जनप्रतिनिधियों, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों आदि से कराया जाय तथा इसमें उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करायी जाए।
डीएम द्वारा इस अभियान के लिए सीएमओ को नोडल अधिकारी नामित करते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है जिसमें उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे समस्त विभागों की कार्ययोजना प्राप्त कर और इसे समेकित करते हुए जनपद की कार्ययोजना तैयार करायें तथा शासन को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नियत तिथि को विकासखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन सुनिश्चित करायें। अभियान के दौरान लक्ष्य के अवधारण कराने, उसके सापेक्ष हासिल उपलब्धि का नियत पोर्टल पर अंकन करने तथा अभियान की समाप्ति के उपरान्त एक्शन टेकन रिपोर्ट मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान प्रमुख बल व्यवहार परिवर्तन व जागरूकता प्रसार होगा और इसमें सभी स्टेट होल्डर्स की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करानी है तथा अभियान में यथा अपेक्षा मा0 जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाए।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500