सरकार की किसान, मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध कर संगठन विस्तार करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताऔं को जिम्मेदारी सौंपी

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

आपको अवगत कराना है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की मासिक पंचायत का आयोजन मिरहची स्थित ब्लॉक परिसर में संपन्न हुई उक्त पंचायत में आये सामाजिक कार्यकर्ताऔं को संगठन में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी सौंपी अंत में खण्ड विकास अधिकारी मारहरा को ज्ञापन सौंपा।

उक्त पंचायत को संबोधित करते हुए अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा डीजल, पैट्रोल, विजली, खाद, बीज पर निरंतर बहुत बडी मात्रा में मूल्य ब्रद्वि की जा रही है जिससे किसानों की कई गुनी लागत बड गई है वहीं एक तरफ जब किसान को अपनी फसल बैचनी होती है तो उसे अपनी लागत का मूल्य तो छोडि ही दीजिए सरकार द्वारा लागू समर्थन मूल्य भी नहीं मिलता है वहीं महगाई गरीब आदमी को मारें दे रही है लोकडाउन से पहले जो वनस्पति तेल बाजार में 900 रुपये में मिल रहा था वही लोकडाउन एवं उसके बाद 2500 रू का बाजार में मिलने लगा है इस प्रकार गरीब मजदूर, किसान को चारों तरफ से एक षडयंत्र के तहत लूटा जा रहा है शासन – प्रशासन एवं ब्यापरियों द्वारा की जा रही लूट का विरोध हम सभी को संगठित होकर करना पडेगा तभी कुछ रास्ता निकलेगा अन्यथा पूरा देश वर्वाद हो जाएगा और हम लोग केवल तमाशा देखते रह जाएंगे।

सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पूरे देश के किसान संगठित होकर तीनों काले कानूनों के विरुद्ध लड रहे हैं लेकिन सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में अडी हुई जबकि किसान अपनी मांगो को मनवाने के लिए दिन रात लड रहे हैं अगर सरकार अतिशीघ्र किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया तो अतिशीघ्र किसान आंदोलन को नई गति प्रदान कर सरकार को झुकने के लिए वाघ्य करेंगे।

रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है जो पदाधिकारी संगठन की पद स्तरीय तीन वैठको मैं लगातार नहीं आता है तो अपने आप को पदमुक्त समझें और प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि अधिक से लोगों को संगठन से जोडें तभी संगठन और समाज की तरक्की होगी।

आशुतोष जिलाप्रवक्ता ने कहा कि अधिकांश ऐसे कई गांव जहां सफाई कर्मचारी कभी भी नहीं जाते हैं एवं गाँव की सफाई के स्थान पर अधिकारियों के घरों में झाड़ू पौंछा करते हैं जिसे किसी भी हाल में वर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जब तक सभी गांव में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से नहीं की जाएगी तव तक लडाई जारी रहेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- ओमपाल शास्त्री मंडल प्रवक्ता, अनुराग युवा जिलाध्यक्ष, विनय जिलामहासचिव, लख्मीचंद यादव, रामदास मुखिया, शशीकांत, रवी, सोनू, मौनू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

Don`t copy text!