कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीएम ने की बैठक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। शुक्रवार को जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो, प्रयासों के संबंध में विस्तृत रूप गहन समीक्षा करते हुए जनपद में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, गैस पाइप लाइन, वैक्सीनेशन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, निगरानी समिति, बैड के बारे में समीक्षा करते आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग कार्य को तेजी से कराने, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की टीम द्वारा स्वास्थ्य मॉनिटरिंग करते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड वैक्सीन लगाए जाने आदि कार्यो को तेजी से कराया जाए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅबीकेएस चैहान, उप जिलाधिकारी सदर अभय पांडेय, जिला विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!