आंगनबाड़ी केंद्र भैसुरिया पर हुआ बच्चों का वजन

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स दरयाबाद बाराबंकी:7874257456

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। वजन दिवस के दूसरे दिवस सीडीपीओ अर्चना वर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र भैसुरिया पर जाकर बच्चों के वजन की जांच की गई। सीडीपीओ अर्चना वर्मा के सामने 11 बच्चों का वजन लिया गया।जिसमें से एक बच्ची इसका नाम तैयबा पिता का नाम मोहम्मद इमरान उम्र 2 साल 8 माह है। वजन 8 किलो 400 ग्राम और लंबाई 81 सेंटीमीटर जोकि चार्ट के अनुसार मैम श्रेणी मे तथा आयु के अनुसार वजन से मिलान पर अति कुपोषित की श्रेणी में आई और एक बच्ची आंशिक कुपोषित तथा 9 बच्चे सामान श्रेणी में जांच के बाद आए वजन के दौरान ग्राम प्रधान के बेटे प्रधान प्रतिनिधि श्री कामदनाथ एनम आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा बहू सहायिका उपस्थिति थे।सीडीपीओ के द्वारा अति कुपोषित तथा मैम बच्चे के माताको बच्चे के उचित खानपान की सलाह दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को चार्ट के माध्यम से ग्रेड निकालना बताया गया कार्यकर्ती को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वजन सप्ताह का आयोजन करें।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स दरयाबाद बाराबंकी:7874257456

 

Don`t copy text!