भाजपा सांसद ने किया कोविड हेल्प डेस्क का शुभारम्भ

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव में वैक्सीनेशन सेन्टर पर कोविड हेल्पडेस्क का उद्घाटन जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने फीता काटकर किया। सांसद श्री रावत ने 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। श्री रावत ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण का महाभियान है। टीका लगवाकर कर ही हम सब कोरोना को हरा सकते है। इसके उपरान्त सांसद ने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचने के लिए बच्चो को बाटने के लिए आयी मेडिकल किटों का वितरण भी किया। इस मौके पर सी.एच.सी. अधीक्षक बड़ागाँव संजीव कुमार, संजय रावत प्रधान ज्योरी, अरविन्द चैहान, पप्पू सोनी, भुल्लन वर्मा, अंकित वर्मा, रामू वर्मा, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!