एटा। चोरी और लूट करने वाले गिरोह के पांच सदस्य थाना बागवाला पुलिस और स्वॉट टीम ने गिरफ्तार किए हैं। ये आरोपी भैंस चोरी करने के बाद अलीगढ़ स्थित मांस फैक्टरी में बेचने का भी काम करते थे। चोरी की नौ घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए जेवरात और नकदी बरामद की है।
एएसपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में बताया कि गिरोह के सदस्य शौकीन व यूनुस निवासी खड़ीत थाना जसराना जिला फिरोजाबाद, अनिल उर्फ अजय प्रताप निवासी परतापुर थाना रिजोर, संदीप उर्फ भरोसे निवासी सलेमपुर साहनी थाना सकीट और विजय प्रकाश निवासी भगवंतपुर थाना सकीट को गिरफ्तार किया है। जबकि बादशाह, इसका भाई अफसर, हड्डी, भूरा निवासीगण जाटऊ थाना नारखी जिला फिरोजाबाद, शहजाद निवासी सिकंदरपुर थाना व जिला मैनपुरी, सलमान, इसका भाई जीसान निवासी मेवली थाना जलेसर फरार हैं। बादशाह गिरोह का सरगना है।
एएसपी का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। रात में भैंस चोरी और नकबजनी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी की नौ घटनाओं का खुलासा कर इनके पास से चांदी के पांच सिक्के, पांच जोड़ी पाजेब, चार लच्छे, सोने की एक नथुनी, तीन चूड़ी, एक जंजीर, एक जोड़ी टॉप्स, दो अंगूठी, पीतल के बर्तन, एक मोबाइल फोन, 24200 रुपये, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
इन वारदातों का हुआ खुलासा
गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि तीन माह पूर्व गांधी मार्केट, आठ अप्रैल को त्रिलोकपुर थाना मारहरा, नौ मई को नगला ढक बागवाला, 17 मई को रिजोर क्षेत्र में एक परचून की दुकान, 23 मई की रात ग्राम जमलापुर थाना बागवाला, 29 मई को शाहपुर मिलावली थाना बागवाला, 17 जून को ग्राम सत्तारपुर बागवाला, 23 जून की रात गांव परसोंन थाना बागवाला और गांव नगला लोचन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
Related Posts