मसौली, बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली के परिषदीय स्कूलों में चल रहे कायाकल्प कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल एवं एडीओ पंचायत ने संयुक्त रूप से विकास खंड के अनेक विद्यालयों का निरीक्षण किया और कराए जा रहे कायाकल्प कार्य की प्रगति की समीक्षा की। मसौली विकास खंड के 154 विद्यालयों के सापेक्ष 103 विद्यालयों में कायाकल्प के तहत तेजी से कार्य हो रहा है जिसमें पंचायत सचिवों एवं प्रधानों का सहयोग मिल रहा है। जिन विद्यालयों में कार्य नहीं शुरू हो पाया है उसके लिए बताया गया कि एक ही ग्राम प्रधान के पास एक से अधिक विद्यालय होने के कारण ऐसा है।बाकी विद्यालय भी शीघ्र कायाकल्प से आच्छादित किए जाएंगे। विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प कार्यक्रम के तहत फर्स, प्लास्टर,फर्नीचर सहित सभी जरूरी सुविधाओं को शीघ्रता से पूरे करने के निर्देश दिए गए।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts