डीजल, पेट्रोल के बढ़े दामों लेकर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भाकियू ने जनपद भर में जगह जगह प्रदर्शन कर विरोध जताया और केंद्र सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की। इसी कड़ी में जहाँगीराबाद चौराहे पर मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा रिन्कू की अगुवाई व प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, जिला संरक्षक उत्तम सिंह की उपस्थित में मुख्य चौराहे के निकट इकट्ठे होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग केंद्र की भाजपा सरकार से की।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ ने कुछ दूर पैदल मार्च भी किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल ने कहा कि महंगाई और भष्ट्राचार का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार अपने अहंकार के डूबी है।उसे न तो किसान का दर्द पता है न ही आम आदमी की तकलीफ से कोई वास्ता है। जिला संरक्षक उत्तम वर्मा ने कहा कि बीते दिनों में जिस प्रकार डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम बढ़ाये गए हैं उससे आम आदमी की कमर टूट गयी है। इस दौरान चौधरी प्रेम चन्द, रामानंद, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, संजय रस्तोगी, विशेष वर्मा ज्योली, सुशील कुमार, मुशर्रफ अली, मेराज अहमद, अरविंद कुमार, राजू, पंकज वर्मा, राम अधार, राम सिंह, सोहन लाल, इमरान, मो. जान आदि उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489