रास्ते के विवाद को लेकर महिला की पिटाई व अभद्रता
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489 मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट 8787223706
रामसनेहीघाट बाराबंकी। कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के एक गांव में रास्ते को बंद करने से मना करने पर विपक्षियों ने एक अनुसूचित जाति की महिला की जमकर पिटाई कर दिया जिसके संबंध में पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज करा कर के न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता शैल कुमारी पत्नी पवन कुमार निवासी बरजोर पुरवा मेड़ुवा ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति की महिला है उसके पुश्तैनी रास्ते को गांव के ही राज किशोर पुत्र भगवान बक्श सिंह एवं अभिषेक राज किशोर ने मिलकर के बंद कर दिया है उसने जब रास्ता खोलने की बात कही तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर के पीड़िता के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दिया जिससे पीड़िता एवं अन्य सदस्यों को अंदरूनी चोट आई यही नहीं पीड़िता का ब्लाउज भी दुष्कर्म करने की नियत से गाली गलौज करते हुए उक्त लोगों ने फाड़ दिया पीड़िता के शोर मचाने पर जब तक गांव वाले इकट्ठा होते तब तक आरोपी फरार हो गए पीड़िता के मुताबिक विपक्षी लगातार उसे जानमाल की धमकी दे रहे हैं जिस के संबंध में उसने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि पुलिस इस प्रकरण पर क्या कार्यवाही करती है।यूनिकोड यहां यहां
मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट 8787223706