पुलिस निरीक्षक “प्रदीप कुमार ने निभाया मानवीय धर्म,युवक का रूपयों से भरा बैग सुरक्षित लौटाया
शादाब अली की खास रिपोर्ट
देहरादून प्रदेश में चोरी, लूट, डकैती के कई किससे अक्सर सुनने को मिला करते हैं। लेकिन कभी कभार ही है ऐसा होता है कि जब किसी की इमानदारी मन को छू लेती है । इमानदारी का एक किस्सा आज राजधानी देहरादून से सामने आया है जहां निरीक्षक प्रदीप कुमार ने एक युवक का पर्स सुरक्षित लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है
दरअसल आज यानी बुधवार को समय लगभग 9:15 बजे निरीक्षक प्रदीप कुमार यातायात व्यवस्था में भ्रमण सील थे धर्मपुर के पास एक पर्स गिरा मिला चेक करने पर पर्स में “26650” रुपया मिला । पूछताछ में पता चला कि पर्स सामने चल रहे एक मोटर साइकिल चालक के बैग से गिरता देखा गया था । जिसके चलते वाहन को रिस्पना पर जाकर रुकवाया गया ओर मोटर साइकिल चालक मनोज नेगी को उनका पर्स जिसमें 26650 रुपये थे , सौंप दिया गया । अपना पर्स वापस पाकर चालक द्वारा यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।