बड़े बकायेदारो पर चला विद्युत विभाग का चाबुक, मुकदमा दर्ज

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

मसौली बाराबंकी। बिजली विभाग द्वारा चलाए गए अभियान में बकाया बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ के खिलाफ 10 कनेक्शन धारकों के खिलाफ बिजली विभाग के थाना ओवरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश भर में एटी-सी लॉस कम करने के क्रम में विद्युत उपकेन्द्र मसौली के अन्तर्गत क्षेत्र में अवर अभियंता मसौली जे पी सिंह के नेतृत्व में बड़े बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना बकाया जमा किए बिजली जलाने वाले विनोद पुत्र काली चरन, सुनील पुत्र स्व. त्रिभुवन, बलराम पुत्र भारत, पप्पू पुत्र करम अली, रामसिंह पुत्र भारत, नन्द किशोर पुत्र गुरुशरण,अमरेश पुत्र भीखा लाल निवासी गण रहरामऊ बांसा, कौशल पुत्र स्व. नन्हेलाल निवासी धनकुट्टी, हसनैन पुत्र स्व. वसीम,जमाल पुत्र करीम निवासी मुश्की नगर के खिलाफ लगभग एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसमें रहरामऊ के 7, मुश्की नगर के 2 व धनकुट्टी के 1 लोगों के खिलाफ एंटी पॉवर थेफ्ट थाना ओबरी बाराबंकी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!