मसौली ब्लाक में लहराया सपा का परचम, रईस आलम बने ब्लाक प्रमुख

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

मसौली बाराबंकी। ब्लाक प्रमुख पद के लिए शनिवार को हुए मतदान एव मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रईस आलम ने भाजपा उम्मीदवार अंशू सिंह वर्मा को 9 मतों से मात देकर ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए तथा 7 मत जहाँ अवैध पाये गये वही भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा मतदान न करना चर्चा का विषय बना रहा। 93 क्षेत्र पंचायत सदस्यीय ब्लाक प्रमुख पद के लिए सपा उम्मीदवार रईस आलम एव भाजपा उम्मीदवार अंशू सिंह वर्मा के बीच आमने सामने हुई टक्कर में 92 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया तीन बजे के बाद हुई मतगणना में सपा उम्मीदवार रईस आलम ने 9 मतों से शानदार जीत हासिल की रईस आलम को 47 मत व भाजपा उम्मीदवार अंशू सिंह वर्मा को 38 मत प्राप्त हुए तथा 7 मत अवैध पाये गये।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नही किया मतदान

ब्लाक प्रमुख पद के लिए शनिवार को हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनीत वर्मा ने नाराजगी के चलते मतदान नही किया। उल्लेखनीय हो कि पार्टी के प्रति समर्पित भाजपा मंडल अध्यक्ष पंचायत चुनाव के बाद से ही प्रमुख पद के लिए तैयारी कर रहे थे परन्तु अंतिम समय में पार्टी ने उपचुनाव में जीती अंशू सिंह वर्मा को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया जबकि विनीत वर्मा ने भी नामांकन पत्र खरीदा था। शनिवार को हुए मतदान में मण्डल अध्यक्ष द्वारा भाग न लेना चर्चा का विषय बना रहा।

 

शुरुवाती दौर में हुआ छिटपुट बवाल प्रशासन ने संभाली कमान


शनिवार की सुबह 11 बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ सबसे पहले भाजपा उम्मीदवार अंशू सिंह अपने 16 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मतदान के लिए पहुँची इसके थोड़ी ही देर में सपा उम्मीदवार रईस आलम तीन दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मतदान केंद्र में इंट्री की जिस पर भाजपा समर्थक बवाल करने लगे बात आगे बढ़ती की इससे पूर्व सीओ सदर राममूरत सोनकर, प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने भारी पुलिस बल के साथ दोनों ओर के समर्थकों को तीतर बितर करते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभय कुमार पाण्डेय, बीडीओ रामेन्द्र कुशवाह, निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश पाण्डेय, एडीओ पंचायत गंगाप्रसाद श्रीवास्तव, हनुमान प्रसाद मौजूद रहे।

पूर्वमंत्री ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई

ब्लाक प्रमुख का मतदान शुरू होते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, सपा विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, वरिष्ठ सपा नेता शकील सिद्दीकी, गुड्डु हसन, शहाब खालिद ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। वही भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, राजकुमार सोनी एव भुल्लन वर्मा के अलावा अम्बरीष रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

भाजपा प्रत्याशी ने सपा को हराया, सांसद ने दी मुबारकबाद

कोठी बाराबंकी। सिद्धौर ब्लाक प्रमुख के मतदान व मतदाता मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पूर्व प्रधान मीरापुर आरती रावत को 66 मतों से विजई घोषित कर दिया गया। वहीं सपा की प्रत्याशी सीता देवी को मुंह की खानी पड़ी। सिद्धौर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख चुनाव में शुक्रवार सुबह से ब्लॉक कार्यालय परिसर पर बीडीसी मतदाताओं द्वारा मतदान प्रारंभ कर दिया गया। जिसमें दोपहर तक कुल 108 मतों में से दोपहर तक 88 मत पोल हुए। लेकिन दोपहर तक समस्त बीडीसी ने मताधिकार का प्रयोग किया गया। ब्लॉक प्रमुख के मतदान में सुबह से भाजपा समर्थित प्रत्याशी आरती रावत के जीतने के रुझान मिलने लगे थे। शाम 3 बजे से शुरू हुई काउंटिग में आरती रावत के पक्ष में वोटों की संख्या बढ़ने लगी। जिससे उन्हें कुल 108 मतों में से 87 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारियों द्वारा घोषित रिजल्ट में उन्हें 66 मतों से विजई घोषित कर दिया गया। वही प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी सीता धीमान को 21 मत पाकर संतोष करना पड़ा। जबकि जीत की सूचना मिलते ही आरती रावत के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अबीर गुलाल उड़ाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे में खुशियां बाटी। तदोपरांत आरती रावत के पति दिनेश रावत ने काफिले के साथ बाराबंकी की ओर रवाना हो गए उनकी जीत की खुशी में शामिल होने सांसद उपेंद्र रावत भी पहुंचे।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

 

 

Don`t copy text!