मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मसौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 105 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम कृपाल सिंह, कांस्टेबल जयंत चौधरी,अजीत राजपूत के साथ बांसा-सफदरगंज रोड पर गस्त के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 41 ए डी 0971 से आ रहे बांसा निवासी मो. नसीम पुत्र मो. वसीम को रोककर जमातलासी ली गयी तो उसके कब्जे से 105 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है तथा मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट तहत सीज कर दिया है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211