जनता ने किसके हवाले वतन कर दिया
जिसने भरोसा दिया कि देश मे विदेशों से फंडिंग होने के कारण
आतंकवाद बढ़ रहा है और पुरानी नोट 500, 1000 बन्द कर 2000 चालू कर दिया
क्या आतंकवाद खत्म हुवा ।।
करौना महामारी से स्कूल कालेज
थियेटर ,कोर्ट कचहरी बन्द कर दिया,
लेकिन बंगाल, व कई राज्यों व यु पी पंचायत अध्यक्ष चुनाव न बन्द किया ।
जिसकी वजह से हज़ारों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ गया ।
सरकार ने कई बहुमूल्य चीजों को
कुछ लोगों को फायदा पंहुचाने हेतु बिक्री कर दिया ,
सरकारी नोकरी न देने की वजह से आत्म निर्भर बनने को मजबूर
कर दिया ।
खत्म ईद ,बकरीद होली मिलन हो गया ।
ये जनता ने किसके हवाले वतन कर दिया ।
स्कूल कालेज बन्द लेकिन बच्चों
की फीस वसूली न बन्द किया ।
व्यापारियों को खुलकर व्यापार करने को बन्द कर दिया।
खाद बीज डीजल पेट्रोल गैस फर्स से अर्श तक कृषको को बर्बाद कर दिया ।
लॉक डॉउन के कारण वकीलों
की तरफ सरकार ने देखना बन्द कर दिया ।
जीविका चलाने हेतु वकीलों को आर्थिक सहायता व राशन तक न दिया ।
जनता ने किसके हवाले वतन कर दिया ।
जनसेवक नरेंद्र वर्मा बाराबंकी