रामनगर, बाराबंकी। अनियंत्रित टैंकर रामनगर थाना के फतेहपुर मोड़ पर एक दुकान में घुस गया। किनारे खड़े एक 26 वर्षीय युवक को घसीटता लिए चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। चालक फरार हो गया। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। रामनगर के देवसानी गांव निवासी 26 वर्षीय शिवम सिंह किसी प्राइवेट कम्पनी में बीज विक्रय का काम करते हैं। सुबह घर से काम के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। रामनगर के फतेहपुर मोड़ पर सड़क किनारे पटरी पर खड़े थे कि अचानक टैंकर फतेहपुर की ओर मुड़ा और उन्हें घसीटता हुआ ले जाकर एक दुकान से टकरा गया। शिवम टैंकर के नीचे मोटर सायकिल समेत आ गए। टैंकर के दुकान में घुसने की आवाज सुनकर आस पास के दुकानदार दौड़े और नीचे घुसे युवक को बाहर निकाला। सीएचसी रामनगर ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी तीन मोटर साइकिलों को भी रौंद डाला।गनीमत रही कि उस स्थान पर रोज लगने वाले फल के ठेले नही लगे थे वरना बहुत बड़ा हादसा हो जाता। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे थे कि मोड़ पर टैंकर की गति तेज थी इसी वजह से वह अपनी दाहिनी साइड घुस गया। धीमा होता तो सीधे सड़क पर निकल जाता। दुर्घटना में मरने वाले युवक का विवाह पिछले साल हुआ था और वह माता पिता की इकलौती संतान थी। सूचना पर उसके पिता इंद्रेश सिंह व गांव वालों की भीड़ सीएचसी पर जमा हो गई। सभी गमगीन थे और घटना पर गहरा दुख जता रहे थे। पुलिस ने पंचनामा भर शव पीएम के लिए भेजा। पिता की तहरीर पर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज हुआ है।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
Related Posts