विधानसभा चुनाव में जनता देगी जवाब : गौरव रावत मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड की कमेटी का हुआ विस्तार

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। विधानसभा जैदपुर से सपा विधायक गौरव रावत ने अपने आवास पर मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड की कमेटी का विस्तार करते हुए कहा कि आज हमारे देश के जो हालत है किसी से छिपी नहीं है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की महंगी कीमत से आम जनता पूरी तरह त्रस्त है। जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को अभी से क्षेत्र में लगने की जरूरत है। विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के ब्लॉक व नगर अध्यक्षों को मनोनीत किया गया। सिद्धौर से पवन कुमार रावत, मसौली से विनय वर्मा, हरक से आशीष कुमार, बंकी से अभिषेक वर्मा, एवं नगर अध्यक्ष सिद्धोर से मोहम्मद आमीन, सतरिख से संदीप यादव, जैदपुर से मोहम्मद शादाब को माला पहनाकर के मनोनीत किया गया। इस मौके पर एमएलसी राजेश यादव, यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष शाफे जुबेरी, शानू प्रधान, अखिलेश यादव, मसौली ब्लाक अध्यक्ष पिंकू सैनी, सत्येंद्र वर्मा, मोहित यादव, मोहम्मद शाकिर, पवन यादव, शिवम वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!